May 18, 2024

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत, 4 घायल

पुंछ,05मई(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर शनिवार का आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरनकोट के सनाई गांव में हुए इस हमले में पांच जवान घायल हो गए। इसमें से एक जवान शहीद हो गया है, वहीं दूसरे एक जवान की हालत काफी गंभीर है। बाकी तीनों जवानों का बेस हास्पिटल में इलाज चल रहा है। इन जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वायु सेना के वाहनों को शाहसितार के पास के बने एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। यहां वायुसेना के गरुड़ स्पेशल फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स ने इस पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू कर दी है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार को हुए इस हमले में 5 जवान घायल हुए थे। इसमें उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया जबकि चारा जवानों का इलाज अभी चल रहा है। वाहन पर हमले की तस्वीरें भी सामने आई हैं। गोलियों के निशान से साफ है कि आतंकियों ने निशाना बनाकर हमला किया ​था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds