November 22, 2024

झाड़फूंक करने वाले दो लोगों से जब्त हुई दस तलवारें

 गंडे ताबीज देकर रुपए एंठते थे, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

रतलाम,9 जुलाई (इ खबरटुडे)।। बांगरोद में एक दरगाह पर झाड़फूंक करने वाले दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के पास से 10 तलवारें और एक फरसा जब्त हुआ है। हथियारों को संबंध में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया आरोपी ताज मोहम्मद पिता इब्राहिम (62) नि. बांगरोद और कल्लू पिता वली मोहम्मद (59) नि. पीर हिंगोरिया ने गांव में परचे बांटे। परचों में झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने और नि:संतान को बच्चे होने का दावा किया। हर गुरुवार को दोनों गांव में पीरबाबा की दरगाह पर मजमा जमाते गंडे-ताबीज बांटकर और ग्रामीणों से रुपए एंठते थे। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने पूछताछ की तो दरगाह से पांच तलवारें मिली। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को बांगरोद चौकी ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कल्लू के कमरे की तलाशी ली जहां पांच तलवारें और एक फरसा मिला। नामली टीआई आर.सी. दांगी ने बताया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि तलवारें कहां से लाए थे और किस उद्देश्य से रखी थी।

 

You may have missed