December 24, 2024

“जज़्बात- ए- कलम “से हुए देशभर के 14 पत्रकार सम्मानित, 2 वरिष्ठ संपादको को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

bharat_mata_ki_jay

उज्जैन,04दिसम्बर(इ खबरटुडे)।श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली और महाकाल की नगरी के नाम से विश्व में पहचाने जाने वाले उज्जैन नगर में समाज और देश की असली तस्वीर जनता के समक्ष रखने वाले लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया के कलमकारों को अपने कलम की ताकत से आवाम और गरीब की हक़ की लड़ाई लड़ने वाले “कलम से जज़्बातो” को बयान करने वाले 12 पत्रकारों एवं 2 वरिष्ठ संपादको को “सच्चा दोस्त मीडिया ग्रुप” द्वारा आयोजित “जज़्बात ए कलम” सम्मान से आज दिनांक 4 दिसंबर 2016 को उज्जैन के भर्तरिगुफा सच्चा दोस्त के संस्थापक अशोक लुनिया एवं भर्तरिगुफा के पीर महंत रामनाथ जी के हाथों सम्मान प्रदान किया गया.
इस अवसर पर सच्चा दोस्त ग्रुप के पत्रकार सोमेश पांडे, कैलाश शर्मा, संतोष सोनी, शुभ सोनी, जगदीश पांचाल, पत्रकार संजय पांचाल के साथ अन्य कई लोग मौजूद थे, आयोजक श्री लुनिया ने बताया की नोटबंदी के चलते देशभर के कई पत्रकार साथी आज इस मंच पर मौजूद नही हो सके जिनको सच्चा दोस्त ग्रुप द्वारा सम्मान पत्र डाक के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा. “जज़्बात ए कलम” सम्मान समारोह में प्राप्त समस्त आवेदनकर्ताओ को प्रोहत्साहन पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है. सच्चा दोस्त के संपादक एवं आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष विनायक ए जैन लुनिया ने स्वस्थ खराबी के कारन सम्मान समारोह में मौजूद नही हो सके जिस हेतु सभी अतिथिगणों से क्षमा माँगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds