main

जेल के विचाराधीन कैदी की मौत

रतलाम,14नवम्बर (इ खबरटुडे)। जिला जेल में विचाराधीन कैदी भूरे खां पिता मोहम्मद खा उम्र 55 साल निवासी शहर सराय थाना माणक चौक रतलाम की शनिवार को दिल का दौरा पढ़ने से मौत हो गई। उसे दीपावली के दिन अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था।
उप अधीक्षक जिला जेल मो.सलीम खान ने बताया कि भूरे खां को गत 2 नवम्बर को रावटी पुलिस द्वारा दर्ज मामले में जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ जिला सत्र न्यायालय में भादवि की धारा 354 और पास्को एक्ट की धारा 7/8 के तहत छेड़छाड़ और लैंगिक हमले के आरोप का प्रकरण विचाराधीन था। 11 नवम्बर को शाम 7 बजे सीने में दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया था। शनिवार दोपहर 1 बजे प्रहरी कालुसिंह ने कैदी की मौत हो जाने की सूचना दी। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Related Articles

Back to top button