November 20, 2024

जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते हैं बाजना के तालाब की पाल टूटी एक अन्य तालाब की स्थिति गंभीर

रतलाम, 13 सितंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के विकासखंड बाजना के ग्राम भडानखुर्द में तालाब फूटने से कोई जनहानि नहीं हुई है। जिले में हो रही निरंतर वर्षा से गांव में एक तालाब के फूटने तथा एक अन्य तालाब के फूटने की आशंका पर ग्रामीणों को अन्य स्थानों पर ठहराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तालाब फूटने से दो मकान तथा दो पशु हानि हुई है परंतु कोई जनहानि नहीं हुई है। स्टेट हेलीकॉप्टर द्वारा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रतलाम आकर ग्राम भडानखुर्द के लिए रवाना हो गई।

रेस्क्यू टीम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ गांव के लिए रवाना हुई। गांव के 50 से अधिक परिवारों को ऊंचे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करवाया गया है। एनडी आरएफ के दल में 5 विशेषज्ञ शामिल है, साथ ही 10 बोट भी मौके पर पहुंचाई जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ के 30 जवान भी मौजूद है।

 

साथ ही अतिरिक्त रूप से एनडीआरएफ का 50 सदस्यों का दस्ता भी पहुंच रहा है। रेस्क्यू टीम के अलावा चिकित्सा दल, फूड पैकेट, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था भी कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर प्रभावित परिवारों को बाजना हाई सेकेंडरी स्कूल, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, मांगलिक भवन आदि स्थानों पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

You may have missed