mainरतलाम

जिले की मदिरा दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही होगी

रतलाम 11 फरवरी,(इ खबरटुडे)। वर्ष 2016-17 के लिये जिले की मदिरा दुकानों, एकल दुकानों का निष्पादन प्रथमत: वर्तमान अनुज्ञप्तिधारियों से 16फरवरी तक आवेदन प्राप्त किया जायेगा।

मदिरा दुकानों का निष्पादन 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया जायेगा
नवीनीकरण के अभाव में अथवा नवीनीकरण के पश्चात शेष बची मदिरा दुकानों का निष्पादन 29 फरवरी को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया जायेगा। निविदा की कार्यवाही से संबंधित जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय रतलाम से 17फरवरी से किसी भी दिन कार्यालयीन दिवस एवं समय में प्राप्त की जा सकती है।
 निष्पादन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाईड www.govtpressmp.gov.in से मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित विज्ञप्ति क्रमांक 73 दिनांक 05 फरवरी 2016 से भी प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button