जिला स्तर से भरे जाने वाले पदों की पूर्ति की कार्यवाही करें – कलेक्टर
रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज समयसीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में की जाने वाली मॉनिटरिंग में लापरवाही न बरते। गम्भीरतापूर्वक निगरानी करें ताकि जनता को समय पर लाभ मुहैया कराया जा सकें। उन्होने समयसीमा में शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए कार्यो को करना सुनिश्चित करे। उन्होने जिला चिकित्सालय में स्टॉफ की कमी की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तर से भरे जाने वाले पदों की पदपूर्ति की कार्यवाही अविलम्ब की जायें। कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण आज चार खाद्य निरीक्षकों के आगामी आदेश तक वेतन आहरित न करने एवं दो अधिकारियों का अक्टूबर 2015 माह का वेतन काटने के आदेश दिये।
दो अधिकारियों के वेतन काटने एवं चार के रोकने के निर्देश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज समयसीमा की बैठक में खाद्य निरीक्षकों के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा में पाया कि उनके द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में पदस्थ चारों खाद्य निरीक्षकों के वेतन आगामी आदेश तक आहरित नहीं करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि प्रत्येक खाद्य निरीक्षक प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दस खाद्य पदार्थो के निरीक्षण करना सुनिश्चित करेगे। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को माह में से कम से कम चालीस खाद्य पदार्थो का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करना है। उन्होने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को आगामी बैठकों में खाद्य निरीक्षक को उपस्थित होने के निर्देश देने को भी कहा है।
कलेक्टर ने आज बैठक में खाद्य एवं ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पाण्डेय एवं अंत्यावसायी निगम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा का अक्टूबर माह का वेतन भी काटने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह को दिये। दोनों ही अधिकारियों के द्वारा शासन के द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों की पूर्ति नहीं की गई है। श्री पाण्डेय ने 46 के लक्ष्य के विरूध्द मात्र चार एवं श्री वर्मा के विभाग ने 100 के लक्ष्य के विरूध्द मात्र 12 हितग्राहियों को ही अब तक लाभान्वित किया है।
सेवा पुस्तिका में प्रविष्ठियॉ करें
कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही के संकेत देते हुए आज विभागीय प्रमुखों को निर्देशित किया कि जिन-जिन अधिकारी, कर्मचारियों को समय-समय पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जा रहे है, वेतन काटा जा रहा हैं, वेतन रोका जा रहा हैं अथवा विभागीय जॉच संस्थित की गई हो, की जानकारी अनिवार्य रूप से उनकी सेवा पुस्तिका में अंकित की जाये। उन्होने कहा कि संबंधितों की गोपनीय चरित्रावली लिखते समय भी इसका ध्यान रखा जाये।