December 24, 2024

जावरा विधायक ने विधानसभा में जावरा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण विभिन्न विभागों के मुद्दे उठाए

20161129_125155

डेढ़ दर्जन से अधिक पुलियाओं का सर्वे होगा

जावरा/रतलाम 06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।विधानसभा क्षेत्र जावरा में विभिन्न ग्रामीण मार्गो पर आवश्यकता वाले पुल -पुलियाओं की स्वीकृति के लिए परीक्षण कराया जा रहा है।लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर सर्वे किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर देते हुए बताया।

डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के जावरा विकासखण्ड के कलालिया-रीछा चांदा मार्ग,असावती-आनाखेड़ी, हनुमंतिया-पंथमेलकी,मन्याखेड़ी-गोठड़ा,ढोढर ,मांडवी,सरसौदा मार्ग,मोयाखेड़ा-कलालिया ,खेड़ा-गोठड़ा मार्ग पर पिपलोदा विकासखण्ड में सुखेड़ा बस स्टेंड,लाम्बाखोरा-जाम्बुड़ाबरा, मचुन,अंगेठी-कुशलगढ़,बछोड़िया-मांडवी,बाराखेड़ा-सुजापुर मार्ग जैसे विभिन्न ग्रामीणों मार्गो के पुल-पुलियाओं की स्वीकृति दिए जाने की बात कही।
जावरा क्षेत्र में स्टॉप डेम बेराज की स्वीकृति के विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर जल संसाधन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हसन पालिया बेराज का कार्य पूर्ण हो गया है,शेष योजनाओ का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जायेगा। डॉ पांडेय के एक प्रश्न पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बताया कि बीते तीन वर्षों में रतलाम जिले में 398 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये गए।जिनमे से 135 पूर्ण ,190 अपूर्ण एवं73 भवन अप्रारंभ की स्थिति में है।वर्तमान में 857 आंगनवाड़ी भवनों की आवश्यकता है।जिसमे से 329 शहरी एवं 528 भवन ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक है।
जावरा विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा के क्षेत्र में मिली स्वीकृतियों सम्बन्धी डॉ पांडेय के सवाल पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बताया कि तीन वर्षों में नवीन 33 केवी के उपकेंद्रों में तालनाका जावरा,पिपलोदी, मामटखेड़ा, खेड़ावदा, धामेडी,मचून, रीछादेवड़ा में स्वीकृति मिली है।इसी तरह रानीगांव ,मांडवी,बडायला चौरासी,पंचेवा,हतनारा,में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर तथा रिंगनोद,कालूखेड़ा,ढोढर,मांडवी,शेरपुर,उपरवाड़ा, रोजाना एवं अयाना में क्षमता वृद्धि के पावर ट्रांसफार्मर की स्वीकृति मिली है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds