January 10, 2025

जावरा गोलीकांड मामला :पुलिस ने मुख्य आरोपी का लाठी-डंडो से पीटते हुए निकाला पैदल जुलुस:देखिये वीडियो

d158ec41-740b-44eb-8a85-b88fa73b8109

रतलाम,01 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम के जावरा में व्यापारी पर गोली चलाने वाले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पैदल जुलुस निकालने के साथ रास्ते भर उसकी लाठी-डंडो से खूब ख़ातिरदारी भी की।

जानकारी के अनुसार जावरा में किराना व्यापारी से फिरौती मांगने और ना देने उस पर गोली चलाने के मामले पुलिस काफी मशक्त के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस इस मामले में पूर्व में भी गोली चलाने वाले और इस काम में साथ देने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। वही गोलीकांड के 2 मास्टमाइंड फ़रार थे।जिनमें से आज एक पुलिस की पकड़ में आ चूका है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अरबाज निवासी प्रतापगढ़ को कोर्ट में पेश करने पूर्व पहले उसका पैदल जुलुस निकाला और साथ ही पुरे रास्ते पुलिस द्वारा लाठी -डंडो पीटा गया। पुलिस ने आरोपी उन सभी क्षेत्रों में घुमाया जहा वह अपना डर कायम करना चाहता था।

पुलिस द्वारा आरोपी पर रासुका भी लगाई गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की है। वही एक और मुख्य आरोपी फ़रार बताया जा रहा है।

You may have missed