December 25, 2024

जाट आंदोलन के मद्देनजर मूनक नहर की सुरक्षा में 300 जवान तैनात

munak_canal_security
चंडीगढ़,18 मार्च(इ खबरटुडे)।आरक्षण के लिए जाटों द्वारा आंदोलन फिर शुरू करने की चेतावनी के बीच केंद्र और हरियाणा सरकार सजग हो गई है। हरियाणा द्वारा मांगी गई 100 कंपनियों की एवज में केंद्र ने राज्य में करीब तीन हजार जवान भेज दिए हैं। एक कंपनी में 80 से 100 जवान होते हैं।

केंद्र जरूरत के हिसाब से यह जवान हरियाणा भेजता रहेगा। जाट आंदोलन की चेतावनी से उपजे तनाव की स्थिति के बीच दिल्ली को जल की आपूर्ति करने वाली मूनक नहर की सुरक्षा के लिए भी 300 अन्य जवानों को तैनात किया गया है।
हरियाणा के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए-वरिष्ठ अधिकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं और सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर, राजमागरें पर कुछ स्थानों पर और मुनक नहर के लिए अतिरिक्त अ‌र्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds