December 24, 2024

जवानों के वायरल वीडियो पर सख्त सरकार, अफसरों के घर तैनात सहायकों की होगी समीक्षा

tezz-bhadur

नई दिल्ली,16जनवरी(इ खबरटुडे)।खराब खाने को लेकर जवान के वीडियो पर बीएसएफ आज गृह मंत्रालय को अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंप सकता है. बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने वीडियो बनाकर खाने को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी. तेज बहाहुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. तेज बहादुर के वीडियो का असर ये हुआ कि और भी जवान वीडियो बनाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने लगे.इस मसले पर अब रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात करेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा है कि मैंने सेना प्रमुख के साथ इस मुद्दे को उठाया है. जवानों के मुद्दों को हल करने के लिए सेना से एक रिपोर्ट भी मांगी गई है. इसके अलावा, ऐसा भी सिस्टम बनाने की कोशिश की जा रही है, जहां शिकायतों को अनौपचारिक रूप से हल किया जा सके.इसके अलावा सरकार ने सहायकों की समीक्षा का आदेश दिया है.

अब अफसरों के घर तैनात सहायकों की समीक्षा होगी. अब सेना को हर महीने ऑडिट रिपोर्ट देनी होगी. शिकायतों के निवारण के लिए सेना को आंतरिक रूप से भी अधिक पारदर्शी तंत्र बनाना होगा. जवानों को भी सोशल मीडिया पर शिकायतें पोस्ट ना करने की कड़ी चेतावनी दी गई है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds