mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

जर्जर इमारत का अगला हिस्सा गिरा, 11 वाहनों को नुकसान

भोपाल,31 अगस्त(इ खबरटुडे)। फतेहगढ़ स्थित सदर मंजिल के सामने एक जर्जर इमारत का आगे का हिस्सा सोमवार सुबह गिर गया। जहां स्मार्ट सिटी पार्किंग हैं। जिसमें 19 चार पहिया वाहन खड़े थे।

बिल्डिंग की दीवार का मलबा उन वाहनों पर गिरने से 11 वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस, नगर निगम और प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि नगर निगम के पुराने मुख्यालय सदर मंजिल के सामने एक पुरानी इमारत हैं। उसके आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया है।

दीवार का मलबा इमारत के आगे स्मार्ट पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहनों पर गिरा। जिसमें 11 वाहनों को नुकसान पहुंचा है। यह इमारत काफी पुरानी है। जिन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वह स्मार्ट पार्किंग में इमारत के पास थे। पार्किंग में 24 घंटे वाहनों को खड़े करने की सुविधा है।

इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। एनडीआरएफ और नगर निगम की टीम ने कार और आसपास से मलबा हटा दिया गया है।

Back to top button