जज लोया केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से काग्रेस बेनकाब : सीएम रघुवर दास
जमशेदपुर,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)। सीबीआई के जज लोया के मामले में गुरुवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने काग्रेस को बेनकाब कर दिया है। काग्रेस ही वह अदृश्य राजनीतिक शक्ति है जिसने इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर करवाया था। सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत को स्वाभाविक मौत करार दिया है। ये फैसला काग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा है।
यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोनारी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि काग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने की साजिश की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे बेनकाब कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल करने वालों पर जो सवाल उठाया है। उससे साफ है कि यह एक राजनीतिक साजिश थी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तो भी केंद्र की यूपीए सरकार उन्हें और अमित शाह को झूठे केस में फंसा कर चरित्र हनन का काम करती रही है।
मुख्यमंत्री ने काग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि लोकतंत्र में लड़ाई जनता के बीच होती है। इसमें न्यायपालिका का गलत इस्तेमाल कर किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काग्रेस के पैर जनता के बीच से उखड़ चुके हैं। इसलिए वह मनगढ़ंत आरोप लगाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चरित्र पर कीचड़ उछालने की नाकाम कोशिश कर रही है। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है।