छात्रावासों में अंग्रेजी कोचिंग हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
रतलाम,22 जुलाई (इ खबर टुडे )।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति महाविद्यालयीन छात्रावास में निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग का संचालन माह अगस्त से किया जाना है। इस हेतु योग्य अनुभवी शिक्षक/प्राध्यापक/व्याख्याताओं से अध्यापन कार्य हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
उन्होने बताया कि महाविद्यालय/शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग को छात्रावास में अंग्रेजी कोचिंग हेतु 10 महाविद्यालयीन छात्रावासांे जैसे – आदिवासी पी.जी. महाविद्यालयीन बालक छात्रावास रतलाम, आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास रतलाम, सामान्य महाविद्यालयीन बालक छात्रावास रतलाम, आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास रतलाम, सामान्य महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास रतलाम, आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास सैलाना, आदिवासी महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास सैलाना, अ.जा. महाविद्यालयीन बालक छात्रावास रतलाम, अजा महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास रतलाम एवं अजा महाविद्यालयीन बालक छात्रावास आलोट में कोचिंग की जाना हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र एवं बायोडाटा के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रतलाम को सात दिवस में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदनकर्ता को कोचिंग कक्षाओं में अध्यापन का समय प्रतिदिन एक घण्टा अनिवार्य रहेगा। इस कार्य हेतु शासकीय नियमानुसार मानदेय प्रदाय किया जावेगा। आवेदनकर्ता को एम.ए.अंग्रेजी साहित्य (बी.एड/एम.एड/पी.एच.डी. डिग्री धारियों को प्राथमिकता दी जावेगी) होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कन्या छात्रावास में महिला शिक्षिकाओं एवं स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी। अधिक जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।