January 1, 2025

छत से उतरने के लिए बंधी रस्सी बनी मौत का फंदा ,विवाहित महिला की मौत

category1545231388

रतलाम,16 जनवरी (इ खबर टुडे)।जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत से उतरने के दौरान एक विवाहित महिला का  पैर फिसल गया। जिसके कारण वहा बंधी रस्सी में उसकी गर्दन फंस गई ,जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव नीचे उतारा और उससे पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटखेड़ा निवासी धापू बाई पति अनोखी लाल 36 वर्षीय बुधवार करीब 11 बजे अपने घर की छत पर कुछ सामान लेने के लिए ऊपर चढ़ी थी। छत पर चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी नहीं होने की वजह से महिला दीवार पर बनी छोटी-छोटी जगह पर पैर रखकर रस्सी पकड़ कर चढ़ने का प्रयास कर रही थी,उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और पकड़ने के लिए बंधी हुई रस्सी में ही उसकी गर्दन फंस गई जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान महिला के घर कोई नहीं था ,महिला का पति मजदूरी करने हेतु पास के गांव तालिदाना गया हुआ था। महिला के दो बच्चे है एक लड़का और एक लड़की ,घटना के समय वह भी स्कूल गये हुए थे। इस दौरान महिला के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला ने अपने घर से धापूबाई को छत पर लटकते हुए देखा तो उसने महिला के पति अनोखीलाल को फोन कर सूचना दी। घटना की जानकरी मिलने पर कालूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds