May 16, 2024

चोरी गया ढाई लाख का सोना मुबंई से बरामद

आठ माह पूर्व रतलाम के वेदव्यास कॉलोनी में हुई थी चोरी।

रतलाम,1 सितम्बर(इ खबरटुडे)। शहर के वेदव्यास कालोनी इलाके से करीब आठ माह पूर्व चुराए गए सोने को पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद मुंबई के एक व्यक्ति के पास से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस उल्लेखनीय सफलता पर एसपी ने दस हजार रु का नगद ईनाम घोषित किया है।

एसपी अविनाश शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वेद व्यास कालोनी निवासी राजकुमार जैन के यहां 23 सितम्बर 2014 को चोरी की घटना हुई थी। चोर ताला तोडकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए थे। जिसमें तीन आरोपियों सांराश बाफना, अशरफ कादरी और लवदीप भाटिया को पुलिस ने गिरफ्तार लिया था। जबकि चोथा आरोपी इमरान मंसूरी निवासी सूरत काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूरत और अहमदाबाद में पूर्व में दबिश दे चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया था। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने आरोपी इमरान को पिछले दिनों गुजरात में जगह-जगह दबिश देते हुए पकडा। न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद पुलिस पुछताछ में आरोपी ने चोरी किए आभूषणों को बहन की शादी में रूपयों की आवश्यकता होने पर मुंबई में चंदू सोनकर नामक व्यक्ति के यहां बेचना बताया। जानकारी के अनुसार एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी एमएल पुरोहित ने दल के साथ आठ दिनों तक मुंबई रहते हुए चोरी गया सोना बरामद किया। चोर एवं चोरी गए माल को बरामद करने में आरक्षक धमेन्द्र जाट, नीरज त्यागी, योगेश सैनी की सहरानीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds