May 4, 2024

नामली में तीर्थयात्रियों के साथ हुई लूट का पर्दाफाश

चार आरोपी गिरफ्तार,लूटे गए सोने-चांदी के जेवर और नगदी जब्त

रतलाम,1 सितम्बर(इ खबरटुडे)।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा से लौटे यात्रियों को लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। लूटेरों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है। लूट करने वाले कुछ आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस सरगर्मी से इन आरोपियों को तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने मंगलवार को पुलिस नियत्रंण कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस को मिली इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि 25-26 अगस्त की रात को नामली थाना क्षैत्र अंतर्गत ग्राम धौंसवास के पास मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लौट रहे यात्री भेरुलाल पिता हरिराम धाकड़ निवासी जावरा, कमलाबाई, रामकन्या बाई पति गोविंदराम धाकड़, कृष्णाकुवंर पति दिलीप सोंलंकी, मनीराम पिता गोपाल आदि के साथ फोरलेन पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सभी तीर्थयात्री रतलाम के जावरा फाटक से मिनी बस में जावरा जाने के लिए बैठे थे। धोंसवास के पास वाहन का पहिया पंचर हो गया था और चालक पहिया बदलने उतरा तभी लठधारी बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था। इस मामले में एसपी अनिवाश शर्मा द्वारा गठित टीम ने विवेचना के दौरान नामली और अन्य थाना क्षैत्रों में सर्चिंग की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही किशन पिता गलिया 20 वर्र्ष निवासी बनिया नाका धार, राजेश पिता बुदरा 21 वर्ष निवासी माछलिया थाना कालीदेवी जिला झाबुआ और बुदंरा पिता मेहताब 45 वर्ष निवासी माछलिया जिला झाबुआ को हिरासत में लेकर उनसे पुछताछ की और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया और बताया कि लूटे गए नगदी, जेवर को उन्होने राजगढ जिला धार निवासी महिला लक्ष्मीबाई को बेच दिए है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लक्ष्मीबाई को गिरफ्तार कर उसके पास से एक जोड़ी सोने के टाप्स, एक जोड़ी सोने की बाली, एक चांदी का कड़ा, चांदी की अंगुठी, एक मंगलसूत्र, नगदी 5500 रुपए बरामद किए। एसपी अविनाश शर्मा ने बताया कि इस मामले में नाथिया पिता परता, शेरसिंह पिता कलसिंह और अकरम पिता कलसिंह निवासी झाबुआ फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी के अनुसार आरोपी वाहन से आकर सुनसान मार्ग पर नुकली पत्थर डालकर वाहनों को पंचर करते थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे। गिरफ्तार कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी रतलाम एवं अन्य जिलों के थाने में ट्रक और बस लूट के अपराध पंजीबध्द है। लूटे गए माल को बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी टीम को एसपी द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds