January 23, 2025

चिन्मयानंद केस : लापता छात्रा राजस्थान में मिली, SC के सामने किया गया पेश

police verification

शाहजहांपुर, 30 अगस्त (इ ख़बर टुडे) । यूपी के शाहजहांपुर से पिछले 6 दिनों से लापता बताई जा रही लॉ स्टूडेंट के राजस्थान में मिल गई है। यूपी पुलिस चीफ ओपी सिंह ने युवती के मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह छात्रा राजस्थान में मिली है और पुलिस ने उसे एक युवक के साथ हिरासत में भी ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के लड़की को शुक्रवार शाम सर्वोच्च अदालत लाया गया।

 

ओपी सिंह के अनुसार छात्रा को तलाशने को पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थीं। यह टीमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में डेरा डाले हुए थीं। 24 अगस्त को छात्रा की लोकेशन दिल्ली में ही मिली थी। पिछले 4-5 दिनों से उसकी मूवमेंट को ट्रेस किया जा रहा था और अब उसकी कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है।

 

 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्ययालय ने सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे काउंसिल को कहा है वो लड़की की लोकेशन बताए साथ ही यह भी बताए कि उसे दिल्ली लाने में कितना समय लगेगा।

 

इसके बाद काउंसिल ने बताया कि लड़की फतेहपुर सिकरी में है और हम अधिकारियों को मेल कर उसे शाहजहांपुर की बजाय दिल्ली लाने को कह सकते हैं। उसे दिल्ली लाने में 2 से ढाई घंटे का वर्क लग सकता है। इसके साथ उस लड़के को भी लाया जाएगा और पूरे सुरक्षा दस्ते को फिर से बुलाया जाएगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार का आदेश दिया है कि युवती को पेश किया जाए।

 

 

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाकर अचानक लापता होने वाली छात्रा का कमरा तीन दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने सील कर दिया। साथ ही हॉस्टल के मुख्य दरवाजे पर ताला डाल दिया। छात्रा के परिजनों का कहना था कि कमरे में कुछ सुबूत हो सकते हैं। कमरा सील नहीं किया गया तो सुबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है। प्रकरण में स्वामी चिन्मयानंद पर छात्रा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है।

You may have missed