mainरतलाम

चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर सोसाइटी द्वारा किया गया रक्तदान

रतलाम,02 जुलाई (इ खबरटुडे)। चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट सोसाइटी के चेयरमैन अमित वच्छानी ,सचिव अंकित बरमेचा, रितेश नागौरी एवं सदस्यों द्वारा रक्तदान करने के पश्चात कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश हित में मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने का एवं जनजागृति का संकल्प पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी द्वारा दिलवाया गया ।

मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरली वाला ने प्रतिवर्ष किए जा रहे रक्तदान शिविर की सार्थकता बताते हुए बताया कि पीड़ित रोगियों के लिए इस प्रकार के रक्तदान शिविर जीवनदान का कार्य कर रहे हैं।

रक्तदान करने वाले रितेश नागोरी, नवरत्न जैन, शगुन बड़जातिया, श्रीमती प्रणिता जैन ,मुकेश कटारिया ,मेहुल पावेचा एवं अमित शर्मा को मानव सेवा समिति संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत ,अध्यक्ष मोहन मुरली वाला, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी एवं डॉक्टर इंदरमल मेहता ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Back to top button