January 24, 2025

घर में निकले नाग-नागिन के जोड़े को सर्प संरक्षक गणेश मालवीय ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा :देखिये वीडियो

rtmd

रतलाम 07 जून ( इ खबर टुडे)।शनिवार सुबह 6:00 बजे पिपलोदा नगर के निवासी विष्णु लाल जाजोरिया ने घर में अचानक से एक सांप देखा ,तुरंत बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं देकर सावधानी पूर्वक सांप का स्थान बदलने का इंतजार किया, जब सांप ईटों के पीछे जाकर छुप गया ,तब उन्होंने पिपलोदा के ही शिक्षक एवं सर्प संरक्षक गणेश मालवीय को इसकी सूचना देते हुए ,अवगत कराया तुरंत सांप का अवलोकन कर उसे वहां से हटा दिया गया।

इस सांप को हटाने के 5 मिनट पश्चात ही उसी घर में उसी स्थान पर एक और सांप देखा गया, जिससे परिवार के सभी बच्चे सदस्य दहशत में आ गए ,तुरंत बाद पुनः गणेश मालवीय द्वारा सांप का अवलोकन किया गया, तो पता चला कि यह दोनों सांप नर और मादा आपस में जोड़ा है। जून के माह में इस प्रकार की घटना देखना आम बात है , किंतु परिवार अत्यंत दहशत में होने के कारण इन सब बातों को नहीं समझ सका l

शिक्षक गणेश मालवीय द्वारा पुनः दूसरे सांप को भी ले जाकर पहले वाले सांप के साथ जोड़ा बनाकर उन्हें जंगल में विचरण के लिए छोड़ा गया। इस बारे में उनसे जानकारी ली गई तो पता चला कि मई और जून के माह में सांपों के मध्य मीटिंग क्रिया चलती है ,इसके कुछ हफ्तों बाद यह अंडा देते हैं और जुलाई-अगस्त मैं बच्चे बाहर आते हैं l

यह सांप त्रिंकेट सांप कहलाते हैं जो कि बिना जहर वाले होते हैं ,बहुत ही खूबसूरत इनका शरीर दिखाई देता है ,यह चूहे और मेंढक को दम घोट मारते हैं और पूर्ण खाते हैं। इस प्रकार के सांप पूरे भारतवर्ष में पाए जाते हैं ,इस सांप के काटने से किसी की मृत्यु नहीं होती ,क्योंकि इसमें किसी प्रकार का कोई जहर नहीं पाया जाता l

शिक्षक गणेश मालवीय द्वारा नाग नागिन के जुड़े की जानकारी देने के बाद पिपलोदा नगर में लोगों का उत्साह एकदम से बड़ा और सभी ने उन्हें देखने का प्रयास किया किंतु उन्हें पहले ही जंगल में छोड़ दिया गया था। इस प्रकार की घटना धार्मिक दृष्टिकोण से देखी जाती है जोकि एक अंधविश्वास का स्वरूप है ,शिक्षक गणेश मालवीय द्वारा सांपों से जुड़ी हुई अंधविश्वास की बातें एवं उनकी वास्तविक जानकारी आम लोगों को दी जाकर किसानों को इसका महत्व समझाया जाता है और इन्हें नहीं मारने की सलाह दी जाती है

बारिश के दिनों में अधिकतर घरों के आसपास पेड़ों की टहनियों से सांप घर में आते हैं, बाथरूम, शौचालय के निकास पाइपों से सांप घर में आते हैं ,इसलिए बारिश के दिनों में अधिक से अधिक साफ-सफाई और फिनाइल का उपयोग करें। अंधेरे में जूते पहनकर निकले ,अचानक से किसी बर्तन के पीछे हाथ ना डालें घर के आसपास पेड़ों की टहनियों को काट कर रखें ,अनेक सावधानी शिक्षक द्वारा बताई गई जो कि बारिश के दिनों में आम जनता के लिए आवश्यक है।

You may have missed