December 26, 2024

गौ माता की सेवा हमारा प्रथम उद्देश्य – प्रभारी मंत्री श्री यादव

thumbnail

बांगरोद में आप की सरकार आपके द्वार शिविर में 300 आवेदनों का निराकरण किया गया

रतलाम,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। किसानों की कर्ज माफी राज्य शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत राज्य शासन अति शीघ्र प्रदेश के 12 लाख 50 हजार किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफ़ करने जा रहा है। राज्य शासन ने प्रथम चरण में 1000 गौशालाओं के निर्माण का कार्य हाथ में लिया है। इस योजना का प्रथम उद्देश्य गौ माता की सेवा है।

यह बात प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने शुक्रवार को रतलाम विकासखंड के ग्राम बांगरोद में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, राजेश भरावा, डॉ. विक्रांत भूरिया, पारस सकलेचा, जगदीश पाटीदार, युसूफ कडपा,दिनेश शर्मा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,शेरू पठान, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में मौके पर 300 आवेदनों का निराकरण किया गया, शिविर में 709 आवेदन आए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने बिजली का बिल आधा कर दिया है कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मैं वृद्धि की है जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 5000 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। रतलाम जिले की 154 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी सेवा केंद्र आरंभ किए जाएंगे जहां ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र मिल सकेगा, खसरा खाता की नकल मिलेगी।

कार्यक्रम में डॉ. विक्रांत भूरिया ने अपने संबोधन में राज्य शासन की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि हरेक वर्ग के विकास के लिए राज्य शासन दृढ़ संकल्पित है। डी.पी. धाकड़ ने भी अपने उद्बोधन में राज्य शासन की कल्याणकारी नीतियों कार्यों का जिक्र किया। जगदीश पाटीदार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रभारी मंत्री सचिन यादव द्वारा हितग्राहियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

45 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया
बांगरोद में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने 45 लाख 70 हजार लागत के चार निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा 20 लाख लागत के सामुदायिक भवन बांगरोद तथा 1 लाख 40 हजार लागत की हायर सेकेंडरी स्कूल बाउंड्री वाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही 18 लाख रुपए लागत के व्यावसायिक कांप्लेक्स तथा 6 लाख 30 हजार लागत के आंगनवाड़ी भवन इंदिरा नगर का लोकार्पण किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds