गाय की हत्या करने वालों को भारत में रहने का हक नहीं: हरीश रावत.
हरिद्वार20 नवम्बर(इ खबरटुडे)।उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने गोहत्या विवाद पर ताज़ा बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हरीश रावत ने कहा कि जो गाय की हत्या करते हैं उन्हें देश में रहने का हक नहीं है.धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार को हरीश रावत ने कहा, “जो भी गाय की हत्या करता है, चाहे उसका संबंध किसी समुदाय से हो, वह भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है और उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं है.”
गाय की हत्या करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में जो गाय की हत्या करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनका ये भी कहना है कि गाय की रक्षा के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करेगी.हरीश रावत ने कहा कि गोहत्या के खिलाफ नया प्रस्ताव पास किया गया है. उनका कहना था कि देश में उत्तराखंड ही ऐसा राज्य है जिसने न सिर्फ गोशाला के लिए जमीनें दी है, बल्कि सरकार गाय का चारा मुहैया करना में भी लोगों की मददगार होगी.
सीएम हरीश रावत का बयान गोहत्या पर कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक बयान के उलट है.कि पिछले महीने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अगर मुसलमानों को इस देश में रहना है तो उन्हें गोमांस खाना छोड़ना होगा.