गंदगी की अराजकता के खिलाफ पत्रकारों और अभिभाषकों ने खोला मोर्चा
कलेक्टर व एसपी को सौंपे ज्ञापन,प्रशासन ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
रतलाम,13 सितम्बर(इ खबरटुडे)। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल का शहर में फैलाई गई गंदगी की अराजकता के खिलाफ मंगलवार को पत्रकारों और अभिभाषकों ने संयुक्त मोर्चा खोला। रतलाम प्रेस क्लब एवं जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर हड़ताल से उपजी समस्या का तत्काल निदान करने और दोषी तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। प्रशासन ने इस पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, सचिव अरुण त्रिपाठी, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पंवार व सचिव दीपक जोशी की अगवाई में पत्रकार व अभिभाषक पहले एसपी अविनाश शर्मा से मिले और फिर कलेक्टर बी. चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को प्राथमिकता दी है और जन स्वास्थ्य व सफाई के लिए विशेष अभियान चलाएं है लेकिन रतलाम में इससे उलट नगर निगम की नाकामी के कारण गंदगी की अराजकता फैली हुई है। सफाई कर्मी हड़ताल कर रहे है और सफाई ठप्प कर जगह-जगह गंदगी फैला रहे है। सोमवार को नगर निगम के सामने एक मृत कुत्ता रखकर प्रदर्शन के नाम पर गंदगी फैलाई गई। शहर की जनता नगर निगम को कर जमा करके सडक़, पानी, बिजली के साथ साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की उम्मीद करती है लेकिन निगम प्रशासन इस कार्य को पूरा करने में विफल हो रहा है। पत्रकारों एवं अभिभाषकों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर शहर की व्यवस्था को सुचारु बनाने एवं अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान शरद जोशी, रमेश मिश्र, तुषार कोठारी, उमेश मिश्र, सुशील खरे, सुधीर जैन, अजीत मेहता, भेरुलाल टांक, देवकीनंदन पंचौली, विजय मीणा, वीरेन्द्र हितिया, रितेश मेहता, सौरभ कोठारी, मुबारिक शैरानी, सुजीत उपाध्याय, हिमांशु जोशी, इंगित गुप्ता, दिव्य राज, ओम त्रिवेदी, किशोर जोशी, दिलजीतसिंह, साजिद खान सहित अनेक पत्रकार एवं अभिभाषक गण उपस्थित थे।