January 25, 2025

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा तीन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया

milawat

रतलाम,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा रतलाम एवं जावरा के कुल तीन खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर के 4 नमूने लिए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच दल द्वारा मोहन कल्याण एग्रो बन्नाखेड़ा जावरा से गेहूं का नमूना लिया गया। शंका के आधार पर 6 क्विंटल गेहूं जांच रिपोर्ट आने तक जप्त किया गया है। इसी प्रकार सिराज एंड कंपनी करमदी रोड रतलाम से एक नमूना लाल मिर्ची पाउडर का लिया गया तथा शंका के आधार पर 48 किलोग्राम लाल मिर्ची पाउडर जांच रिपोर्ट आने तक जब्त किया गया है।

इसके अलावा राजलक्ष्मी होम इंडस्ट्रीज करमदी रोड रतलाम से लाल मिर्ची पाउडर के दो नमूने लिए गए और शंका के आधार पर 61 किलोग्राम मिर्ची पाउडर जांच रिपोर्ट आने तक जप्त किया गया है। उक्त तीनों प्रतिष्ठानों पर जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.आर. सोलंकी, श्रीमती प्रीति मंडोरिया, यशवंत शर्मा, श्रीमती ज्योति बघेल सम्मिलित है।

You may have missed