November 13, 2024

खड़े ट्रक से टकराया पिकअप वाहन, चालक और 7 किसान घायल

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)।नयागांव लेबड फोरलेन पर नामली पेट्रोल पंप के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप वाहन घुस गया। इससे इसे पिकअप वाहन चालक और उसमें सवार 7 किसान घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 सभी किसान रतलाम जिले के रहने वाले हैं और नीमच मंडी में लहसुन बेच कर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
गांवों के किसान लहसुन बेचने नीमच मंडी गए थे
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के ग्राम लुनेरा, बदनारा और आसपास के गांवों के किसान लहसुन बेचने नीमच मंडी गए थे। लहसुन बेचकर वे बुधवार देर रात नीमच से पिकअप वाहन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी नामली पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनका वाहन टकरा गया।
 शांतिलाल को गंभीर चोट आई है
इससे चालक शांतिलाल पिता हुकुमचंद निवासी अरिहंत परिसर रतलाम और किसान महेश पिता ओंकारलाल निवासी ग्राम लुनेरा, ओमप्रकाश पिता खेमराज निवासी ग्राम लुनेरा, विनोद पिता भेरुलाल निवासी ग्राम लुनेरा, केलाश पिता प्रभु निवासी ग्राम वागेरी, घनश्याम पिता केवलराम निवासी बदनारा, मांगीलाल पिता जालू निवासी वागेड़ी और बबलू पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम बदनारा घायल हो गए। घायलों को अन्य वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। इनमे से शांतिलाल को गंभीर चोट आई है। शेष घायल प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी लेकर घर चले गए नामली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed

This will close in 0 seconds