November 23, 2024

रतलाम,9 फरवरी (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को दी गई एलबैण्डाझोल गोली खाने से करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। इन बच्चों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,शहर के संत मीरा कान्वेन्ट स्कूल में एलबैण्डाझोल की गोलियां खाने से करीब बीस बच्चे बीमार हो गए। स्कूल संचालक मंगल लोढा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूल के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवाई दी गई थी। स्कूल के लगभग छ: सौ बच्चों को यह गोलियां सुबह करीब पौने नौ बजे दी गई थी। दवा खाने के करीब आधे घण्टे बाद करीब बाईस बच्चों ने घबराहट,उल्टी होने,जी मिचलाने और बुखार होने की शिकायत की। इन बच्चों को फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.आनन्द चन्देलकर ने बताया कि सामान्यत: खाली पेट दवा खाने से घबराहट जैसी परेशानी महसूस होती है। अस्पताल में करीब बाईस बच्चे लाए गए थे। जिन्हे प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी बच्चों का स्वास्थ्य अब सामान्य है।

You may have missed