कुट्टी मशीन 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध
रतलाम,16 मार्च (इ खबरटुडे)। पशुओं को खिलाये जाने वाले चारे की गुणवत्ता में वृध्दि के साथ ही दुधारू पशुओं के दुध में वृध्दि के लिये पशुओं को कुट्टी मशीन (चेफकटर) से चारा काटकर खिलाया जाना चाहिए। इस हेतु कुट्टी मशीने मात्र 25 प्रतिशत की राशि जमा कर प्राप्त की जा सकती है। शासन के द्वारा 75 प्रतिशत की राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया हैं कि चारे को काटने के लिये कुट्टी मशीनों का भण्डारण विकासखण्ड रतलाम, सैलाना, बाजना, जावरा, पिपलौदा एवं आलोट में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों के कार्यालय में किया गया है।
चेफकटर पशु पालकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे है। जो पशु पालक इन्हें प्राप्त करना चाहते हैं वे आवेदन पत्र के साथ 25 प्रतिशत अंशदान की राशि रूपये एक हजार नौ सौ नब्बे ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर जमा कर सकते है। निर्धारित प्रक्रिया के पश्चात उन्हें कुट्टी मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी। कुट्टी मशीनों से काटे गये चारे के साथ बाटा, खली एवं मिनरलस को मिश्रित कर पशुओं को खिलाया जा सकता है।