mainरतलाम

आबकारी टेण्डर निष्पादन के लिये समिति गठित

रतलाम,16 मार्च (इ खबरटुडे)।  देशी, विदेशी मदिरा समुहों की दुकानों के निष्पादन हेतु कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने टेण्डर निष्पादन समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वयं होगे। सदस्य सचिव सहायक आयुक्त आबकारी रतलाम रहेगे एवं समिति में पुलिस अधीक्षक रतलाम, उपायुक्त आबकारी सम्भाग उज्जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम सदस्य रहेगे।

समिति के द्वारा 29 फरवरी 2016 एवं 11 मार्च 2016 को टेण्डर द्वारा निष्पादन से शेष रहे 28 देशी, विदेशी मदिरा समुहों जिसमें 66 देशी एवं 23 विदेशी मदिरा की दुकाने हैं का टेण्डर के माध्यम से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दिनांक 18 मार्च शुक्रवार को दोपहर 2 बजे निष्पादन किया जायेगा।

 

Back to top button