January 22, 2025

किस्मत रेप की तरह, आप उसे रोक नहीं सकते तो लुत्फ उठाइए : कांग्रेस सांसद की पत्नी का बेतुका बयान

congress-mps-wife-said--rape-is-l

तिरुवनंतपुरम,22 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। केरल में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी फेसबुक पर रेप जैसे घृणित अपराध को महिमामंडित करने के लिए सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई हैं. सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन ने मंगलवार को लिखे अपने इस पोस्ट में किस्मत की तुलना रेप से की है.

उन्होंने लिखा- ‘किस्मत रेप जैसी होती है. अगर आप इसे रोक नहीं सकते, तो इसे एन्जॉय कीजिए.’ हालांकि, सोशल मीडिया पर बवाल होने के बाद उन्होंने कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट से हटा दिया.

कांग्रेस सांसद की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन के फेसबुक पोस्ट का कैप्शन था- ‘भाग्य बलात्कार की तरह है, अगर आप इसका विरोध नहीं कर सकते, तो इसका आनंद उठाने की कोशिश कीजिये’. उन्होंने इस पोस्ट के साथ दो छोटे वीडियो क्लिप भी शेयर किए थे, जो उनके घर में बारिश का पानी घुसने के बाद उनके बच्चे को वहां से निकालने को लेकर थे.

बता दें कि हिबी ईडन विधायक के पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस के टिकट पर एर्नाकुलम लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. यह क्षेत्र केरल में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.

You may have missed