किसान सम्मान निधि कार्यक्रम की समीक्षा कलेक्टर ने की, कई पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
रतलाम,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा बैठक में की गई सोमवार को आयोजित इस बैठक में कलेक्टर द्वारा किसानों के डॉक्यूमेंट संग्रहण संबंधी कार्य में ढील बरतने पर कई पटवारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण के पटवारी बैठक में मौजूद थे। अन्य तहसीलों के पटवारी बीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय से कनेक्ट थे। बताया गया कि किसान सम्मान निधि पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए उनके डॉक्यूमेंट संग्रह कार्य के निर्देश पटवारियों को दिए गए हैं।
पटवारी को किसान से आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक, समग्र आईडी तथा भूमि की खाता नकल प्राप्त करना है परंतु कई पटवारियों द्वारा इस कार्य में ढील बरती जा रही है। कलेक्टर ने सैलाना तहसील के मकोडिया रुंडी, इमलीपाड़ा, घोड़ादेव, पुनियाखेड़ी, आम्बाकुड़ी, बामंनघाटी सहित जिले की अन्य तहसीलों के कई पटवारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित एसडीएम, तहसीलदारों को दिए गए।
कलेक्टर ने कहा कि कार्य नहीं करने वाले जो पटवारी राज्य शासन के 20 वर्ष सेवा 50 वर्ष आयु के फार्मूले में आएंगे, उनको अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।