November 14, 2024

काला हिरण शिकार केस में सलमान 20 साल बाद दोषी: 5 साल की सजा, जोधपुर जेल ले जाया गया

जोधपुर,05 अप्रैल(इ खबरटुडे)। 19 साल पुराने कांकणी के काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट के सजा सुनाते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत मे ले लिया गया है और यहां से उन्हें सेंट्रल जेल ले जाया जा रहा है। इससे पहले उनका मेडिकल होगा और फिर कड़ी सुरक्षा में सेंट्रल जेल ले जाया जाएगा। हालांकि, इस दौरान सलमान के वकील उनकी जमानत याचिका लेकर कोर्ट पहुंचे लेकिन जज ने यह कहते हुए उन्हें लौटा दिया कि इस पर कल सुनवाई होगी। इसके बाद आज रात सलमान को जेल में ही गुजारना होगी। खबरों के अनुसार सलमान को आसाराम बापू वाली बैरक में रखा जाएगा।

इससे पहले खबर आई थी कि उन्हें 2 साल की ही सजा हुई है और उन्हें जमानत मिल जाएगी और उन्हें जेल नहीं जाना होगा। कोर्ट ने सलमान को वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 के तहत दोषी करार दिया गया है। उनके अलावा मामले में सह आरोपी बनाए गए सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और उनके ड्रायवर को संदेह के आधार पर बरी कर दिया है।

इससे पहले सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के बाद अब उनके खिलाफ सजा पर बहस हुई। सजा पर बहस के दौरान सलमान के वकील इस कोशिश में थे कि उन्हें तीन साल से कम की सजा हो। उनके वकीलों ने कहा कि सलमान एक अच्छे व्यक्ति हैं और समाजसेवा के काम करते हैं इसलिए उन्हें सजा कम दी जाए। वहीं सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि सलमान आदतन अपराधी हैं और उन्हें कम से कम 6 साल की सजा सुनाई जाए।

अगर सलमान खान को तीन साल तक की सजा होती तो सलमान खान को जमानत मिल जाती, लेकिन अगर सजा तीन साल से ज्यादा होती तो उन्हें सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अपील करना पड़ेगी। वहीं सलमान के वकील ने कहा है कि वो कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील करेंगे।

वहीं इस बीच यह भी खबर इस केस में जिन लोगों को बरी किया गय है उनके खिलाफ विश्नोई समाज फिर से कोर्ट में अपील करेगा।

फैसले के चलते जोधपुर की कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस बीच सोनली बेंद्रे, नीलम और सैफ अली खान के वकील ने कहा है कि अगर आरोपी दोषी पाए गए तो सभी को एक जैसी सजा सुनाई जाएगी। मामले में सर्वाधिक 1 साल की जेल का प्रावधान है।

फैसले के पहले ये सभी सितारे बुधवार को ही जोधपुर पहुंच गए। यह मामला 1998 में फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की जोधपुर में चली शूटिंग के समय का है। उस समय एक और दो अक्टूबर की रात कांकणी में कथित रूप से काले हिरण का शिकार किया गया।

मामले में मुख्य आरोपित सलमान खान बनाए गए और सैफ, नीलम, तब्बू तथा सोनाली पर उन्हें उकसाने का आरोप लगाया गया। मामले में 19 वर्ष से सुनवाई चल रही थी। पिछले माह सुनवाई और अंतिम बहस पूरी हो गई और अब गुरुवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

सलमान को मिलेगी विशेष सुरक्षा

फैसला सुनाने के दौरान सलमान खान कोर्ट में मौजूद रहेंगे। तीन माह पूर्व पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में खुलेआम धमकी दी थी कि सलमान को यहीं पर मारेंगे। पंजाब-हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर लारेंस इन दिनों जोधपुर जेल में बंद है।

आठ जनवरी को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान लारेंस ने पुलिस की उपस्थिति में खुलेआम धमकी दी थी कि वह सलमान को यहीं पर मारेगा और सब देखते रह जाएंगे। पुलिस इस धमकी को गंभीरता से ले रही है। पुलिस सलमान को जोधपुर पहुंचने के बाद पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी।

You may have missed

This will close in 0 seconds