November 22, 2024

कल समाप्त होगी वकीलों की हडताल

प्रभारी मंत्री ने वकीलों से कहा,वापस लेंगे एसडीएम की शक्तियां

रतलाम,2 मार्च(इ खबरटुडे)। विगत सत्रह फरवरी से जारी वकीलों की हडताल सोमवार को समाप्त हो जाएगी। प्रभारी मंत्री पारस जैन ने रविवार को वकीलों के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात में एसडीएम की न्यायिक शक्तियां वापस लेने पर सहमति व्यक्त कर दी। अपनी मांग पूरी होने पर अभिभाषकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
एसडीएम सुनील झा को लेकर वकीलों व प्रशासन में लम्बे समय से जारी गतिरोध रविवार को प्रभारी मंत्री पारस जैन व वकीलोंके बीच हुई चर्चा के बाद समाप्त हो गया। अभिभाषकों ने पारस जैन से कहा कि एसडीएम सुनील झा की न्यायिक शक्तियां वापस लिए बगैर हडताल समाप्त नहींहोगी। प्रभारी मंत्री पारस जैन ने अभिभाषकों की इस मांग पर सहमति जताई। उन्होने कहा कि एसडीएम पर लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी और जांच में आरोप सही पाए जाने पर कडी कार्यवाही भी की जाएगी। प्रभारी मंत्री पारस जैन ने कहा कि जांच होने तक एसडीएम सुनील झा की न्यायिक शक्तियां भी वापस ले ली जाएगी। इस सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री पारस जैन ने संभागायुक्त अरुण पाण्डेय व कलेक्टर राजीव दुबे को निर्देश भी जारी कर दिए है।
प्रभारी मंत्री पारस जैन से चर्चा के बाद अभिभाषकों ने सोमवार को हडताल समाप्त करने का निर्णय ले लिया है। हडताल समाप्ति का अंतिम निर्णय सोमवार को अभिभाषक संघ की बैठक में लिया जाएगा और इस निर्णय की अधिकारिक घोषणा की जाएगी।
प्रभारी मंत्री और अभिभाषकों की चर्चा रविवार सुबह सर्किट हाउस पर हुई। इस चर्चा में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार,सचिव दीपक जोशी,प्रकाश पंवार,सुनील पारिख,प्रवीण भट्ट,फतेहलाल कोठारी,सतीश पुरोहित,और तुषार कोठारी मौजूद थे।

You may have missed