कल मंदसौर में होगा रतलाम के कलाकारों द्वारा बनाई गई भव्य प्रतिभाशाली फिल्म “मालवा मराठा ” का आगाज़
रतलाम/मंदसौर ,12जुलाई (इ खबर टुडे)।रतलाम निवासी ऑडियो रिकॉर्डिंग करने वाले हरिशदर्शन शर्मा ने जो फिल्म बनाने की सोची थी,वह अब पूरी हो चुकी है फिल्म का नाम “मालवा मराठा ” है । फिल्म की पृष्टभूमि मंदसौर एवं रतलाम रेखांकित है। इस का शूट रतलाम मंदसौर तथा कोटा व जयपुर में हुआ है। मंदसौर का वैसे भी देश भर में पिछले एक वर्ष से सुर्ख़ियो में है ,इस फिल्म का एक्शन ,किरदार बेहतरीग बताया गया है ,यानी मंदसौर की पहली फिल्म बनी है इसमें डायलॉग आदि अच्छे है।
फिल्म “मालवा मराठा “कल13 जुलाई से रिलज होगी। मंदसौर में फिल्म श्रीजी चित्र मन्दिर टॉकीज में चलेगी। मंदसौर से फिल्म का रिएक्ट होने पर देश व प्रदेश के अन्य हिस्सो में प्रदर्शित की जायेगी ।
यह बात प्रेस वार्ता में बताते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी कलाकार आमिर नहीं है। हम सबने रात्रि में मेहनत कर फिल्म बनाई है। फिल्म में क़ानून की खामियां बताई गई है। अंग्रेजो ने जो कानून उनकी सहूलियत के लिए बनाया था वही कानून आज़ादी के बाद 1957 में लागू कर दिया गया
है ,कई विसंगति इसमें है,जिसमें कानून का जानकार गलिया ढूढ़ते हुए बच जाता है। हमे इस विषय सेंसर बोर्ड से मंजूरी लेने में भी परेशानी हुई थी। जिस पर थोड़े सीन काटे गए ,बाद में हमे आसानी से सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली है।
पूरी फिल्म की लागत 6.5 लाख है.जिसमे सभी कलाकारों ने रुपया जुटा कर मेहनत कर पूरी की है। फिल्म में कलाकार की भूमिका में हरीश दर्शन शर्मा अलावा लेडी कलाकार संजना पंवार ,गणेश मालवी ,कुमार दीपक ,नविन अरोरा ,सुभाष नायडू ,ध्रुव निनामा ,नरेंद्र शर्मा ,भूपेंद्र तोमर आदि शामिल है।