mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

जन अभियान परिषद दवारा जिले के विभिन्न ग्रामीणों का भ्रमण सम्पन्न

रतलाम,12जुलाई (इ खबर टुडे)।मुख़्यमन्त्री जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दवारा आज रतलाम जिले के विभिन्न गावों का भ्रमण किया गया।  आगामी दिनों होने वाली इस यात्रा में मुख़्यमन्त्री जन-कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हित-लाभ भी वितरित किये जाएंगे।जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियां मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से रोहित शर्मा, समरथ भाटी, वैदेहि कोठारी ,cmcldp छात्र के द्वारा किया गया।भ्रमण करते हुए सभी सदस्यों दवारा दीवार लेखन,टोला सभा आदि कार्य किये गये।

Back to top button