February 3, 2025

कलेक्टर व एसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार माना

lok sabha elections 2014 dates

रतलाम 25 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक ने लोकसभा निर्वाचन-2014 में निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व्दारा परिश्रम और निष्ठा के साथ अपनी ड¬ूटी को अंजाम देने के लिए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि समस्त कर्मचारियों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ सौंपे गए दायित्व का निर्वहन किया और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराया है। कलेक्टर डा.गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक ने शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में अहम् भूमिका के लिए पुलिसकर्मियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर ने मीडिया का आभार माना

कलेक्टर डा.संजय गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर ने लोकसभा निर्वाचन-2014 के दौरान स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के प्रयासों में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए मीडियाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि स्वीप अभियान से जुड़ी गतिविधियों का मीडिया व्दारा किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार इस अभियान को कामयाब बनाने में बेहद अहम् रहा है। इसके चलते पिछले चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि भी दर्ज की गई।

You may have missed