कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में बूथ लेवल स्वीप कमेटी बनेगी
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में कार्ययोजना निर्धारित
रतलाम 6 मार्च (इ खबरटुडे)। विगत चुनावों के दौरान जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिषत कम रहा है वहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विषेष अभियान चलाया जाएगा।इन बूथों की पहचान कर यहां बूथ लेवल स्वीप कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में षामिल सदस्यों का यह दायित्व होगा कि वे क्षेत्र के सभी परिवारों से संपर्क करें और मतदाताओं को मतदान के महत्व से परिचित कराते हुए मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करे।
उक्त जानकारी लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जाने वाले स्वीप अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक मे राज्य स्वीप कमेटी के टीम मेम्बर संजीव केषव पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जाना है। जिले में जितने मतदान केंद्र हैं उनमें से सबसे कम मतदान प्रतिषत वाले दस केंद्रों की पहचान कर यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त मतदाता अपने मताधिकार के प्रति सचेत हों और मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा निर्वाचन में हुए मतदान की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिषत बढ़े इसके लिए हमें प्रयास करने होंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्जुनसिंह डावर ने बताया कि जिले में विगत लोकसभा निर्वाचन के दौरान जितने प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया था। उसमें वृद्धि करने के लिए जिले में सभी विभागों द्वारा कार्ययोजना बनाई गई है। जिले में लगातार प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह संदेष प्रसारित किया जा रहे है कि मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवष्यक है। लोगों में इस अभियान से चेतना भी आई है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में दर्ज मतदान के प्रतिषत से इसका आंकलन किया जा सकता है। यह पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना मंे अधिक रहा था। लोकसभा चुनाव में भी यही प्रयास रहेगा कि मतदाता मताधिकार के प्रति जागरूक हों।उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने विभागों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए कार्ययोजना बनाने और तीन दिन मंे प्रस्तुत करने के निर्देेष दिए।
विभागीय कार्ययोजना की प्रस्तुति करते हुए जिले मंे स्वीप अभियान के लिए किए जा प्रयासों की जानकारी दी गई। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झाारिया ने नगर में होर्डिग्स और पोस्टर के जरिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मधु गुप्ता ने विभाग के माध्यम से जिले के सैलाना एवं बाजना में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य,महिला बाल विकास,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, षिक्षा, कृषि,बैंक सहित विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग के माध्यम से किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी एस.एस मौर्य ने जिले में किए जा रहे प्रयासों और गत चुनाव की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं स्वीप अभियान से जुडे कर्मचारी उपस्थित थे।