November 8, 2024

कदम से कदम मिलाकर चले स्वयंसेवक

विजयादशी के मौके पर संघ का विशाल पथ संचलन,जगह जगह स्वागत

रतलाम,23 अक्टूबर (इ खबरटुडे) । विजयादशमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया। संचलन में हजारों की संया में स्वंय सेवक शामिल हुए। घोष की धुन पर हजारों स्वंय सेवकों एक साथ उठ रहे कदम अनुशासन और कदमताल का अनोखा नजारा पेश कर रहे थे। संचलन के पूर्व शस्त्रपूजन और बोध्दिीक भी हुआ। संचलन का मार्ग में अनेक स्थानों पर फुलों की पखुंडिय़ा उड़ाकर स्वागत किया गया।
पथ संचलन की शुरुआत स्थानीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान से हुई। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा निकाले गए पथ संचलन को लेकर स्वंय सेवकों से लेकर आन जनता तक में उत्साह देखने को मिला, जहां स्वंय सेवक संचलन में शामिल होने के लिए निर्धारित गणवेश में डंड लेकर कालेज ग्राउण्ड पर अलग-अलग समुह में आते दिखाई दे रहे थे, वहीं कईpath3 path4 लोग संचलन और कार्यक्रम को देखने के लिए मैदान की सीमा पर बैठे दिखाई दिए। सुबह करीब साढे नौ बजे पथ संचलन की शुरुआत हुई। सबसे पहले दंड वाहिनी चल रही थी, उसके पीछे घोष और फिर ध्वज वाहिनी और फिर घोष संचलन में चल रहे थे। घोष की धुन पर स्वंय सेवकों के कदम एक साथ उठ रहे थे। पथ संचलन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के मैदान से शुरु होकर जेल रोड, लोकेन्द्र टाकीज, शहीद चौक, लोहार रोड,तोपखाना, चंदनीचौक, चोमुखीपुल, नोलाईपुरा, न्यु क्लाथ मार्केट, पैलेस रोड, नगर निगम तिराहे से होती हुई पुन: कालेज मैदान पर समाप्त हुई। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फुलों की पखुंडियों से संचलन में शामिल स्वंय सेवकों का स्वागत किया।

शस्त्रपूजन और बोध्दिक हुआ

संचलन के पूर्व सभी स्वंय सेवक कालेज मैदान पर एकत्रित हुए, जहां मालवा प्रांत सेवा प्रमुख स्वप्निल कुलकर्णी, विभाग संघ चालक माधव काकाणी, जिला संघ चालक विरेन्द् वाफंगावकर की उपस्थिती में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात बोध्दिक हुआ, जिसे प्रांत सेवा प्रमुख स्वप्निल कुलकर्णी ने संबोधित किया।

मुस्लिम बंधुओं ने भी किया स्वागतpath2

संघ के पथ संचलन का मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। शहीद चौक पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वागतमंच बना कर पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की।

पुलिस बल रहा मौजुद

पथ संचलन को देखते हुए पुलिस बल भी साथ में मौजुद रहा। एसडीएम सुनिल कुमार झा, सीएसपी पी.एस.राणावत, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, माणकचौक थाना प्रभारी विपीन बाथम, दिनदयाल नगर थाना प्रभारी एम.एल.पुरोहित, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान, शिवगढ थाना प्रभारी दिनेश वर्मा पुरे रास्ते मौजुद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds