एजेंटों से दूर रहे, रिश्वत मांगने वालों की तत्काल शिकायत करें – कलेक्टर
आरटीओ कार्यालय में जाकर विधिवत आवेदन करें
रतलाम,30मई(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से संबंधित कार्यो के लिये जनता से विधिवत कानून के पालन की अपील की है। उन्होने कहा हैं कि लायसेंस या अन्य अनुज्ञप्तियों के लिये कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाना सुनिश्चित करंे। कलेक्टर ने एजेंटो से दूर रहने और उनसे किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराने की अपील आमजनता से की है। कलेक्टर ने कहा हैं कि कानूनी प्रक्रिया के पालन में यदि आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों या अधिकारी के द्वारा पूर्ण सहयोग नहीं किया जाता हैं अथवा कि कार्य कराने के बदले रिश्वत की अपेक्षा की जाती हैं तो उसकी तत्काल शिकायत कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम या तहसीलदार से करें। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला को बस ऑपरेटरों एवं बस मालिकों की मीटिंग बुलाने के लिये आरटीओ को निर्देशित करने को कहा है। उन्होने आदेशित किया हैं कि आरटीओ परिसर में एजेंट प्रथा को समाप्त करने के लिये कड़े कदम उठाये जाये। कलेक्टर ने आरटीओ कार्यालय में अनाधिकृत रूप से घुमने वाले या पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
उन्होने कहा हैं कि मोटर मालिकों के द्वारा अधिकृत किये गये व्यक्तियों के पास संबंधित मालिक का अधिकार पत्र एवं आरटीओ कार्यालय आने के उद्देश्यों से संबंधित आवश्यक कागजात होना जरूरी हैं यदि अधिकार पत्र के अतिरिक्त किन्ही और वाहनों के कार्य संबंधित दस्तावेज भी पाये जायेगे तो उन्हें एजेंट माना जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा हैं कि एजेंटों के कारण आम व्यक्ति को बिल्कुल भी परेशान नहीं होने दिया जायेगा। कार्यो में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए सभी कार्य नियमानुसार कराया जाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।