December 24, 2024

एक सेवक हूॅ, सेवक की भॉति काम करूंगा – विधायक गेहलोत

DSC_00621
रतलाम, निपानिया,28 जनवरी (इ खबरटुडे)। ग्राम पंचायत निपानिया लीला में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने कहा कि मैं आपका सेवक हूॅ और सेवक की भॉति काम करूंगा।

 उन्होने ग्राम पंचायत की मांग पर अनुसूचित जाति की बस्ती में सीमेंट काक्रींट रोड़ एवं सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। श्री गेहलोत ने कहा कि शासन की योजनानुसार इन कार्यो को पूर्ण कराया जायेगा आवश्यकता होने पर विधायक निधि से भी सहयोग प्रदान किया जायेगा।
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिये अच्छा प्रयास – प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री रतलाम एवं स्कूल शिक्षा मंत्री पारसचंद्र जैन ने ताल में विधायक ट्राफी, टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहा कि गॉव में प्रतिभाओं को निखारने के लिये आयोजकों के द्वारा किया जा रहा प्रयास प्रशसनीय है। उन्होने कहा कि कल और आज के खेलों में परिवर्तन आया हैं, नियमों में परिवर्तन आया हैं, साथ ही माहौल और परिवेश में भी परिवर्तन आया है। प्रदेश की सरकार भी इस और निरंतर ध्यान देते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है।
विधायक ट्राफी का शुभारम्भ
विधायक ट्राफी के शुभारम्भ अवसर पर स्थानीय विधायक जितेन्द्र गेहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में सचिन तेंडुलकर और महेन्द्रसिंह धोनी का जिक्र करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds