ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

एक साल बाद पकड़ा गया आरोपी, थाने से दूसरे दिन हो गया फरार

देवास,06 दिसंबर (इ खबरटुडे)। सिविल लाइन थाने से धोखाधड़ी का एक आरोपी मंगलवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी मकसूद शेख एक साल से फरार चल रहा था। सोमवार शाम ही उसे गिरफ्तार किया गया था।

लेकिन वह भाग निकला, घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया, सभी पुलिसकर्मी उसे तलाशने लगे पर वह हाथ नहीं आया। मामले में लारवाही बरते पर देवास सीएसपी ने सब इंस्पेक्टर एसएस मंडलोई को लाइन अटैच कर दिया है। अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे मकसूद को बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया था।

Back to top button