mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

एक साथ तीन नवाजात मृत शिशु मिले, इलाके में सनसनी

सागर,24 सितम्बर (इ खबरटुडे)। सागर शहर के साथ गोपालगंज थाना अंतर्गत पहलवान बब्बा परिसर के बाजू से तीन नवजात मृत अवस्था में मिले हैं। इनके मिलने से बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसमें एक नवजात लड़का और दो लड़कियां हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन शवों को अपने कब्‍जे में ले लिया है। गोपालगंज पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों में इसे लेकर कई प्रकार की आशंकाएं जन्‍म ले रहीं हैं। लोगों का मानना है कि इस प्रकार की घटना का सच सभी के सामने आना चाहिए और इन बच्‍चों के हत्‍यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बच्‍चों के शवों को देखकर हर काई आश्‍चर्य में है और इस अमानवीय घटना की निंदा कर रहा है।

Back to top button