main

इलेक्ट्रिक दुकान में आगजनी

बडा हादसा टला,कोई जनहानि नहीं

रतलाम,12 नवंबर (इ खबरटुडे)। दीपावली की रात शहर के त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में शार्टसर्किट की वजह से आग लग गई। आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,गौशाला रोड निवासी पंकज मूणत की त्रिपोलिया गेट पर इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। रात करीब साढे नौ बजे लक्ष्मीपूजन करने के बाद श्री मूणत दुकान का शटर लगाकर अपने घर चले गए थे। रात करीब दस बजे पडोसियों ने उनकी दुकान से धुंआ उठता देखा। आगजनी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर लारी पंहुचने तक आस पास के लोगों ने दुकान में लगी आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए थे। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर लारी भी पंहुच गई थी। पन्द्रह बीस मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। विद्युत विभाग ने एहतियातन क्षेत्र की बिजली बन्द कर दी थी।

Back to top button