mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

इको टूरिज्म फेस्टिवल धोलावाड़ में मनेगा

रतलाम 16 फरवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने धोलावाड़ में जाकर आगामी समय में शीघ्र ही इको टूरिज्म फेस्टिवल मनाये जाने की सम्भावनाओं की पड़ताल करते हुए सभी आवष्यक तैयारियाॅ पूर्ण करने के निर्देष दिये।

वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार ने बताया कि धोलावाड़ क्षेत्र में अगले 15 दिवस में इको टूरिज्म फेस्टिवल मनाये जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध मंे उज्जैन से कंस्लटंेट ने आकर कलेक्टर के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। धोलावाड़ क्षेत्र में दो वन समितियों के माध्यम से बोट चलाने,पानी की व्यवस्था आदि करने की तैयारियाॅ की जा रही है।

Back to top button