January 23, 2025

इं‍डेक्स मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, छात्र का हाथ टूटा

indor muder1

इंदौर,28 दिसम्बर (इ खबर टुडे )।इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में रैगिंग में एक छात्र का हाथ टूटने का मामला सामने आया है। सीनीयर्स ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। छात्र का नाम कृष्णा पिता लल्ला सिंह(34) निवासी रीवा है। देररात गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे।उसे अस्पताल लेकर आए दोस्तों ने बताया कि कॉलेज में दो सीनियर छात्र रैगिंग ले रहे थे, इस दौरान उन्होंने कृष्णा को जमकर पीटा और फिर उसका एक हाथ तोड़ दिया। एमवाय अस्पताल में छात्र का इलाज जारी है, उधर मामले में खुडैल थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

You may have missed