Showroom Fire: इंदौर में अलाव की चिंगारी से तीन मंजिला जूते के शोरूम में भीषण आग
इंदौर,19 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।संविद नगर में शनिवार सुबह जूतों के शोरूम Showroom Fire जूता जंक्शन में आग लगने से हड़कंप मच गया। शोरूम पूरा भरा हुआ था। प्लास्टिक और कपड़े के जूते होने से आग बेकाबू हो गई और पूरा क्षेत्र धुएं के गुब्बार से ढंक गया। फायरकर्मियों ने मुश्किल से काबू पाया।
आग में करीब 60 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दमकलकर्मियों के मुताबिक घटना कनाड़िया रोड़ स्थित संविद नगर में सुबह करीब आठ बजे की है। शोरूम पवन हरियाणवी नामक व्यक्ति का है। रहवासी महेंद्र जैन ने फायर कंट्रोल रूम को कॉल कर आग की सूचना दी थी। हरियाणवी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग सुबह हाथ सेंकने के लिए अलाव जलाकर बैठे थे। बताया जाता है वो आग जलती छोड़ कर चले गए और चिंगारी उड़ कर शोरूम में चली गई। उन्होंने कुछ समय पूर्व ही नया स्टॉक भरा था।
घबराए पड़ोसियों ने खाली कर दिए घर
जूते-चप्पल भरे होने के कारण क्षेत्र में धुआं फैल गया था। तीन मंजिला शोरूम होने से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में मशक्कत करना पड़ रही थी। बेकाबू आग से घबराए रहवासियों ने घरों का सामान खाली करना शुरू कर दिया। हालांकि दस बजे आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया।
गैरेज में लगी आग, आठ गाड़ियां हो गईं खाक
नेमावर रोड़ स्थित दिनेश भागीरथ कुमावत के ऑटो गैरेज में भी शुक्रवार रात आग लग गई। दिनेश के मुताबिक रात करीब पौने नौ बजे वह गैरेज बंद कर घर दुधिया चला गया था। करीब एक घंटे बाद कल्लू पटेल ने कॉल कर बताया कि गैरेज में आग लग गई है। गैरेज में रखे स्कूटर, बाइक, स्कूटी सहित आठ गाड़ियां जलकर खाक हो गई। ऑइल, कागज व अन्य सामान भी जल गया।