January 23, 2025

‘आवास योजना में कोई गड़बड़ी हुई तो सीधे कलेक्टर-सीईओ पर कार्रवाई’-मुख्यमंत्री

cm mahakal5

मनावर\धार,28 दिसम्बर (इ खबर टुडे )।पीएम आवास योजना में प्रदेश के गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा आवास के लिए राशि दी जा रही है। किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं, हितग्राहियों की सूची तय है। योजना में किसी गरीब के साथ लूट ना हो, शासन द्वारा दी जा रही राशि में कोई सेंध ना लगाए इसलिए जिला प्रशासन नजर रखे। यदि कोई गड़बड़ी हुई तो पंचायत सचिव के विस्र्द्ध नहीं सीधे कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के विस्र्द्ध कार्रवाई करूंगा।

उक्त बात मनावर में पीएम आवास योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कही। उन्होंगे लोगों से कहा कि यदि कोई गड़बड़ करे तो सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करना। मैं गड़बड़ी करने वाले को जेल भिजवाउंगा।

सीएम ने घोषणा की कि सरकार नया कानून बनाने जा रही है जिसके तहत प्रदेश में जिसने जन्म लिया है, उसे जमीन का मालिक बनाएंगे। हर गरीब के पास स्वयं की जमीन होगी। हर व्यक्ति को आवास के लिए जमीन देंगे, पट्टा देंगे। सरकारी जमीन नहीं मिली तो प्राइवेट जमीन खरदकर दूंगा। प्रदेश में बिना जमीन के किसी को नहीं रहने दिया जाएगा।

You may have missed