आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, 6 लोग अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
रतलाम,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। आबकारी विभाग ने शनिवार को छापामार अभियान चलाकर अवैध शराब विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की । आबकारी पुलिस ने कार्रवाई में कुल आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर छह लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक ढाबे पर भी दबिश देकर हजारों की अवैध शराब बरामद की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी यू.एस.जावा ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर बी.चंद्रशेखर के निर्देशन में शनिवार को आबकारी विभाग के दल ने अवैध मदिरा विक्रय के अड्डों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। दल ने शिवपुर रोड पर ग्राम सुराना के पास स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर 6 पेटी बियर, 2 पेटी विदेशी मदिरा, 37 पाव, देशी मदिरा की 2 पेटी और 14 पाव बारमद किए है। मौके से दल ने हैदर अली पिता मेहर अली निवासी ग्राम सुराना को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह आबकारी पुलिस के दल ने लाला पिता चंदू निवासी बजरंग नगर के कब्जे से 32 पाव देशी मदिरा, धन्नालाल निवासी हसनपालिया के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन, गोपाल पिता हीरालाला निवासी सीखेड़ी के कब्जे से 20 पाव मदिरा प्लेन और धन्नालाल पिता नागूजी से 25 पाव देशी मदिरा प्लेन, जगमोहन पिता अभयसिंह निवासी सालाखेड़ी से 20 पाव बरामद कर उन्हे गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाले दल में सहायक जिला आबकारीअ्धिकारी एम.एल.मांडरे, के.एस.सिकरवार, आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती गीता. मुख्य आरक्षक रघुनाथ वर्मन, आरक्षक पृथ्वीसिंह, वीरेन्द्रसिंह चौहान, संतोष नेका, रामचरण पंवार, कु. विक्टोरिया डामोर, श्रीमती भावना शामिल थे।