January 25, 2025

आदिवासी अंचल तक पंहुचा कोरोना का कहर,रावटी और रतलाम में एक एक कोरोना पाजिटिव और मिले,दो सौ के आंकडे को छुआ कोरोना ने

corona virus

रतलाम,9 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना का कहर अब जिले के आदिवासी अंचल तक पंहुच चुका है। गुरुवार रात को मिले दो कोरोना पाजिटिव में से एक आदिवासी अंचल रावटी का है। इन दो कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद अब जिले में कोरोना का आंकडा दो सौ तक पंहुच गया है।
गुरुवार रात को मेडीकल कालेज की लैब से दो कोरोना सैम्पल पाजिटिव पाए गए। इनमें से एक सैम्पल जवाहर नगर निवासी 51 वर्षीय पुरुष का है,जबकि दूसरा रावटी निवासी 35 वर्षीय पुरुष का। इससे पहले आज ही चार और सैम्पल पाजिटिव पाए गए थे,जो कि अरिहन्त परिसर निवासी एक ही परिवार के थे। इस तरह गुरुवार को कुल छ: कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनके मिलने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो सौ पर पंहुच चुकी है।

You may have missed