आज पेट्रोल 21 पैसे तो डीजल 15 पैसे हुआ सस्ता
नई दिल्ली,08जून(इ खबरटुडे)। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कटौती हो रही है। आज 10वें दिन भी इनकी कीमतें कम हुईं हैं और इन दस दिनों में पेट्रोल 1 रुपए सस्ता हो गया है। आज जहां पेट्रोल 21 पैसे तो डीजल के दामों में 15 पैसे की कटौती हुई है। तेल की कीमतों में लगातार हो रही कटौती से आम आदमी को मामूली ही सही लेकिन राहत मिली है।
29 मई 2018 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.43 थी और इसी दिन से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था। वहीं 8 जून 2018 को दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.42 रुपये हो गई है।
देश के प्रमुख शहरों का हाल
अगर देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल में आज पेट्रोल सबसे महंगा है। आज भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के दाम 83.03 रुपये है। वहीं पटना में 82.89 रुपये, जलंधर में 82.66 रुपये, हैदराबाद में पेट्रोल 82.01 रुपये, श्रीनगर में 81.81 रुपये, त्रिवेंद्रम में 80.55 रुपये, जयपुर में 80.18 रुपये और लखनऊ में 78.02 रुपये है।