आज खट्टर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, दुष्यंत चौटाला बनेंगे उप मुख्यमंत्री
चंडीगढ़,27 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर तस्वीर अब पूरी तरह साफ है. एक बार फिर राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. उसे दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का समर्थन मिला है. आज सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.वहीं दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री होंगे. आज दिवाली के दिन दोपहर 2.15 पर मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि कौन-कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा. कयासों की मानें तो अनिल विज और बनवारी लाल के अलावा कुछ नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं.
खट्टर ने बताया सरकार बनाने का फॉर्मूला
खट्टर ने बताया कि 57 विधायकों, जिनमें बीजेपी के 40, JJP के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये 46 सीटें होना जरूरी है. खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार को सरकार गठन का न्योता दिया है.
खट्टर ने कहा, “राज्यपाल ने हमारे दावे को स्वीकार कर हमें रविवार को सरकार बनाने का न्योता दिया है.” खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. खट्टर ने बताया कि वह रविवार दोपहर सवा दो बजे राजभवन में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो मंत्री शपथ लेंगे उनके नामों की जानकारी रविवार को दी जाएगी.